सीएसके की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। यहां चेन्नई का सामना गुजरात के साथ है। चेन्नई के लिए यह सीजन बेहद खास रहा है। यह टीम रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची है और पांचवीं बार खिताब जीतने से एक कदम दूर है। अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फैंस ने चेन्नई को खासा प्यार दिया है और इस सीजन खिताब जीतने के बाद धोनी आईपीएल से भी संन्यास का एलान कर सकते हैं।
आईपीएल 2023 के दौरान हर मैदान में दर्शकों ने धोनी और चेन्नई की टीम को भरपूर प्यार दिया है। कोलकाता से लेकर जयपुर तक हर मैदान में फैंस ने अपनी घरेलू टीम को छोड़कर धोनी का सपोर्ट किया। ऐसा लग रहा था, मानो फैंस धोनी को उनके आखिरी आईपीएल में विदा करने आए हैं। हालांकि, धोनी ने साफ कर दिया है कि वह अपने संन्यास के बारे में फिलहाल नहीं सोच रहे हैं और आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले इस पर फैसला करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सीजन भी उन्होंने अधिकतर मुकाबलों में 19वें या 20वें ओवर में आकर बल्लेबाजी की। वह रन भागने की बजाय अंत के ओवरों में बड़े छक्के लगाने की कोशिश करते हैं। इस वजह से फैंस पूरे सीजन के दौरान उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए आतुर नजर आए। इस वजह से कई बार चेन्नई के बाकी खिलाड़ियों को अपमान का सामना भी करना पड़ा।
चेन्नई के कई मुकाबलों में जब जडे़जा बल्लेबाजी कर रहे थे और बड़े शॉट खेल रहे थे तो फैंस ने उनसे एक रन लेकर धोनी को स्ट्राइक देने की मांग की थी। वहीं, कुछ मुकाबलों में उनसे आउट होने की अपील भी की गई, ताकि धोनी बल्लेबाजी के लिए आ सके। गुजरात और चेन्नई के बीच खेले गए पहले क्वालिफायर मैच में दीपक चाहर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
चाहर ने एक यूट्यूब चैनल के लिए बातचीत में कहा कि गुजरात के खिलाफ मैच में जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में आखिरी ओवर में वह पैड पहनकर तैयार थे। ताकि विकेट गिरने पर बल्लेबाजी के लिए आ सकें। अंत में उन्होंने पैड के साथ ही गेंदबाजी के लिए वार्म अप करना शुरू कर दिया। चाहर को बाहर आता देख फैंस ने सोचा कि वह धोनी से पहले बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं और हूटिंग शुरू कर दी। इसके बाद चाहर को समझाना पड़ा कि वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आए हैं, बल्कि अगली पारी में गेंदबाजी के लिए वार्मअप कर रहे हैं।
अगर किताब सीएसके ले जाती है तो ये धोनी का आखरी आईपीएल हो सकता है
महेंद्र सिंह धोनी कुछ समय बाद ही 42 साल के होने जा रहे हैं। इस उम्र में फिटनेस बनाए रखना उनके लिए चुनौती होगी। मौजूदा आईपीएल के दौरान भी धोनी ने कहा कि अब वह विकेटों के बीच भागकर रन बनाने में सक्षम नहीं हैं और अपने साथी खिलाड़ियों को बता चुके हैं कि बल्लेबाजी के दौरान उनसे ज्यादा भागने की उम्मीद न करें। ऐसे में फैंस समझते हैं कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। इसी वजह से उन्हें वह सम्मान दिया जा रहा है। अहमदाबाद में पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने के साथ ही धोनी आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं।