स्पिनर गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने इफ्तार की पार्टी के दौरान श्रेयस अय्यर के साथ सेल्फी लेते हुए दिखी, वहीं इस फोटो को उन्होंने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया वही धनश्री वर्मा ने उन्हें अपना बेस्टी बताते हुए फोटो को पोस्ट किया और किसिंग वाली इमोजी भी लगा दी, वही सोशल मीडिया पर फैंस इनके इस तस्वीर को देखकर अपनी नाराजगी जताते हुए नजर आ रहे होते हैं, वही फैंस ट्विटर पर धनश्री वर्मा को ट्रोल करते हुए चहल पर धोखा देने का आरोप लगाया।
अय्यर के साथ धनश्री वर्मा ने सेल्फी ली,
धनश्री शर्मा यूज़वेंद्र चहल की पत्नी हैं दोनों और श्रेयस अय्यर किसी ना किसी कारणों की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी सुर्खियों में बने रहते हैं, वही इन दोनों को लेकर फैंस हमेशा निशाना बांधे रहते हैं वही धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा दिया, इस मामले को और हवा मिल गई और वही अय्यर ने एक ग्रुप फोटो क्लिक करवाई जहां पर यह फोटो रमजान के इफ्तार पार्टी की बताई जा रही है और वही टीम इंडिया के बल्लेबाज इस पार्टी में नजर आ रहे होते हैं और वही धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिख दिया ”कि मेरी क्यूटीज”और इसी के साथ उन्होंने किसिंग वाली इमोजी का उपयोग कर फोटो को पोस्ट कर दिया।
सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा पर फैंस ने लगाए धोखाधडी के आरोप,
Shreyas aur Dhanashree ka kuch to he. Chahal jitne sath me nahi hota use jyada to ye hota he. https://t.co/kwYKW7Ip49
— zala_tweets (@snzala03) April 8, 2023
सोशल मीडिया पर यह फोटो अपलोड होते ही काफी चर्चा का विषय बन गया, और वही फैंस भी इस फोटोस को देख पसंद नहीं कर रहे होते और वही एक यूजर ने कमेंट करते हुए ”धनश्री पर चहल को धोखा देने का आरोप लगा दिया ”,वही एक दूसरे यूजर ने अपनी सलाह देते हुए कहा कि ”थोड़ा घर पर भी ध्यान दो सिर्फ मैच खेलने से घर नहीं चलता”, एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ”कि दिनेश एक जैसा हाल चहल के साथ होने वाला है और श्रेयस अय्यर अगला मुरली विजय निकलेगा”, वही एक दूसरे यूजर ने कहा ”कि हे भगवान मेरी पूरी उम्र कुंवारा रखना लेकिन धनश्री वर्मा जैसी पत्नी मत देना”, वही फैंस इस फोटोस और इस मामले पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते हुए दिख रहे हैं।