आईपीएल के 16 वें सीजन का 20 वां मैच 15 अप्रैल दिन शनिवार को बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहाँ दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की टीमें दोनों आमने सामने रहीं | चूंकि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आई थीं। अतः ऐसे में दोनों की तरफ से दमदार पारी देखने को मिली। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाजी करने का फैसला लिया। वहीँ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की टीम ने अपनी पारी के 6 विकेट खोकर 175 रनों का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा।
जवाब में दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 151 रन ही जुटा सकी ,और अपना पांचवां मुकाबला 23 रनों से हार गयी। बता दें की इस दिल्ली कैपिटल्स की ये लगातार पांचवीं हार है इस बार कैपिटल्स को जीत की तलाश थी लेकिन वह संभव नहीं हो सकी। वहीँ आरसीबी को लगातार दो हार के बाद जीत मिली है और इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर अंक तालिका में चौथे नंबर पे पहुँच गयी है। वहीं, दिल्ली लगातार पांचवीं हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने खराब शुरुआत की। ओपनर पृथ्वी शॉ (0) पहले ओवर में रनआउट हो गए। मिचेल मार्श का भी खाता नहीं खुला। यश धुल ने केवल एक रन बनाया। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए। अभिषेक पोरेल (5) कमाल नहीं दिखा सके। दिल्ली ने 53 के कुल स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे। हालांकि, मनीष पांडे (38 गेंदों में 50) ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। वह सातवें प्लेयर के रूप में पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल (14 गेंदों में 21) और अमन खान (10 गेंदों में 18) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ललित यादव ने 4 रन जोड़े। एनरिक नॉर्खिया ने 14 गेंदों में नाबाद 23 रन जुटाए। कुलदीप यादव 6 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के लिए डेब्यूटेंट वैशाख ने तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।
इससे पहले, बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए। विकाट कोहली (34 गेंदों में 50) ने अर्धशतक जमाया। महिपाल लोमरोर (26), ग्लेन मैक्सवेल (24) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (22) और ने भी अहम योगदान दिया। हर्षल पटेल ने 6 रन बनाए। दिनेश कार्तिक शून्य पर आउट हुए। वहीं, शाहबाज अहमद (नाबाद 20) और अनुज रावत (नाबाद 15) ने सातवें विकेट के लिए 42 रन की अटूट साझेदारी की। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और मिचेल मारश ने दो-दो विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और ललित यादव को एक-एक शिकार किया। इस प्रकार दिल्ली अपनी पारी के 9 विकेट खोकर 20 ओवर में मात्र 151 रन ही बना पाई और अपना लगातार पांचवां मुकाबले हारी।