आपको बता दे,कि इस सीजन का पहला मैच जीतने के बाद “दिल्ली कैपिटल्स” के खिलाड़ी बहुत ही जोश में नजर आ रहे हैं। हालांकि उनकी एक झलक सोशल मीडिया पर सोमवार को देखने को मिली। जिसमें दिल्ली के लोकप्रिय खिलाड़ी वाथी कमिंग गाने पर झूमते हुए नजर आए। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शिखर धवन ने शेयर किया। जिसके कुछ ही मिनटों के बाद लोगों के बीच में यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ।
और इस वीडियो के कैप्शन में शिखर धवन ने लोगों से पूछा कि सबसे अच्छा डांस किसने किया है। दरअसल इस वीडियो में लोकप्रिय खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं।जो अपने अलग – अलग अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।इन सभी खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार है। शिखर धवन,ऋषभ पंत,स्टीव स्मिथ, आजिंक्य रहाणे,अश्विन और क्रिस वाक्स भी मौजूद है। आपको बता दें,कि CSK के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में शिखर धवन ने अपने बल्लेबाजी से 85 रनों की शानदार पारी खेली थी। और वही पृथ्वी शा ने 72 रन बनाए थे।
इसके अलावा अगर राजस्थान की टीम की बात करें, तो पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ इन्हें भले ही हार मिली हो।लेकिन इस टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए 119 रन बनाए। इसकी वजह से मुकाबला दोनों ही टीमों का बराबरी का होने वाला है। लोग शिखर धवन के पोस्ट किए हुए इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो रहे हैं। और इसे एक दूसरे से शेयर भी कर रहे हैं। और लोग इस वीडियो को पसंद भी बहुत कर रहे हैं।