DC vs PBKS: प्रभसिमरन के शानदार शतक से पंजाब को जीत, पंजाब ने दिल्ली को प्लेऑफ की रेस से किया बाहर-

PBKS vs DC

प्रभसिमरन सिंह के 65 गेंद में 103 रन के बाद हरप्रीत बरार के चार विकेट की मदद से पंजाब किंग्स ने आईपीएल के अहम मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 31 रन से जीत दर्ज करके प्लेआफ की अपनी उम्मीदें कायम रखीं, जबकि दिल्ली दौड़ से बाहर हो गई. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई पंजाब किंग्स ने सात विकेट पर 167 रन बनाए. जवाब में दिल्ली शानदार शुरुआत के बावजूद मध्यक्रम की नाकामी के कारण आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी.

दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से हुए बाहर

इस हार के साथ दिल्ली (12 मैचों में आठ अंक) के प्लेआफ में पहुंचने के रास्ते बंद हो गए, जबकि पंजाब 12 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गई हालांकि उसे बाकी दोनों मैच भी अच्छे अंतर से जीतने होंगे. एक समय पर दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 68 रन था और पावरप्ले के छह ओवर में डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने 64 रन जोड़े थे.

.दिल्ली के कप्तान वॉर्नर से बनाए 50 रन

वॉर्नर ने दिल्ली के लिये सर्वाधिक 50 रन बनाये और 23 गेंद की पारी में दस चौके तथा एक छक्का लगाया. उन्होंने आते ही रिषि धवन को पहली दो गेंदों पर दो चौके जड़कर इरादे जाहिर कर दिये थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें मदद नहीं मिली. इससे पहले आईपीएल में पहला शतक जमाने वाले प्रभसिमरन के अलावा पंजाब के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे.

सस्ते में आउट हुए शिखर धवन

पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब की शुरुआत बहुत खराब रही और ईशांत शर्मा ने शुरुआती स्पैल में दो विकेट लेकर दबाव बना दिया. दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आये ईशांत का स्वागत शिखर धवन ने छक्का लगाकर किया लेकिन अगली ही गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रिली रोसोयू को कैच दे बैठे. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे शिखर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे.

प्रभसिमरन का 68 रन पर छूटा था कैच

पावरप्ले के छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 46 रन था और उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद प्रभसिमरन और सैम कुरेन ने संभलकर खेलते हुए ढीली गेंदों का इंतजार किया. दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 54 गेंद में 72 रन जोड़े. प्रभसिमरन को 68 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब 15वें ओवर में प्रवीण दुबे की गेंद पर लांगआन सीमारेखा पर रोसोयू ने उनका कैच टपकाया.

प्रभसिमरन ने बनाया पहला आईपीएल शतक

इसी ओवर में हालांकि सैम कुरेन सीमा पर अमन खान को कैच दे बैठे. कुरेन ने 24 गेंद में 20 रन बनाये. कुलदीप यादव ने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हरप्रीत बरार (2) को मिशेल मार्श के हाथों लपकवाया. प्रभसिमरन ने इसी ओवर में बैकवर्ड स्कवेयर लेग पर छक्का और गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका लगाकर स्कोरबोर्ड को गतिमान रखा. उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद में खलील अहमद को चौके जड़कर अपना पहला शतक पूरा किया.

आखिरी पांच ओवरों में पंजाब ने बनाए 50 रन

बाईस बरस के इस बल्लेबाज ने 61 गेंद में दस चौकों और छह छक्कों की मदद से तिहरे अंक को छुआ. उनका पारी का अंत मुकेश कुमार ने किया जिन्हें 19वें ओवर में गेंद सौंपी गई थी. उन्होंने इस ओवर में महज तीन रन देकर प्रभसिमरन का कीमती विकेट लिया. आखिरी पांच ओवर में पंजाब ने तीन विकेट खोकर 50 रन बनाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top