DC Vs GT LIVE :- कैपिटल पे भारी पड़े गुजरात के शेरों ने दी DC को 6 विकेट से करारी शिकस्त

DC VS GT

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 16वें सीजन के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच कल यानि की चार अप्रैल 2023 को गुजरात में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में आमने सामने की भिड़ंत हुई | जिसमे से गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया | वहीँ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान डेविड वार्नर की टीम ने विरोधी टीम के सामने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा | जवाब में 163 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु उत्तरी गुजरात टाइटंस की टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही और गुजरात टाइटंस ने 10.2 ओवर के अंदर मात्र 85 रन बनाकर 3 विकेट गवां बैठी |

जिसमें से पहला विकेट वृद्धिमान साहा का गया जो की 7 गेंदों में मात्र 14 रन बनाकर तेज गेंदबाज अनृच नोर्त्जे के हांथों बोल्ड हुए | और जस्ट उसके बाद ही नोर्त्जे ने उसी ओवर की चौथी गेंद में भारतीय बल्लेबाज शुभमण गिल को अपना शिकार बनाया | जो की 13 में 14 रन बना दूसरे छोर पे टिके थे | चौथे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए GT के कप्तान इस बार कुछ खास माहौल नहीं जमा पाए और 4 गेंद में 5 रन बना खलील अहमद के दूसरे ओवर का शिकार बन वापस पवेलियन लौट गए |

लेकिन वहीँ दूसरी छोर पे बल्लेबाजी कर रहे तीसरे नंबर के बल्लेबाज साई सुदर्शन की शानदार और लाजवाब अर्धशतक( नाबाद 48 गेंद पे 62 रन जिस्मे से 2 छक्के और 4 चौके भी शामिल है ) पारी के बदौलत गुजरात टाइटंस ने इस आईपीएल का दूसरा मुकाबला मात्र 18.1 ओवर में ही अपने नाम कर लिया | बता दें की गुजरात टाइटंस के इस बेहतरीन पारी में केवल चार विकेट गिरे जिसमे से चौथा विकेट बल्लेबाज विजय शंकर का गिरा जहाँ उन्होंने 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली और मिचेल मार्श के एलबीडबल्यू का शिकार हुए |

छठे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ( नाबाद 16 गेंद में 31 रन 2 चौकोन और 2 छक्कों की मदत से ) और साई सुदर्शन के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई | जिसकी बदौलत टाइटंस ने 6 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top