नौ चौके और तीन छक्के, डेविड मलान ने खेली ताबड़तोड़ पारी , गेंदबाजों का छुड़ाया पसीना , 54 रनों की तेजतर्रार पारी सिर्फ 12 गेंद में

David Malan played a fiery inning of 54 runs in just 12 balls.

बाजी देखने को मिल रही है। वहीं, 16 जून को लेस्टशायर और यॉर्कशायर के बीच नॉर्थ ग्रुप का मुकाबला खेला गया। जहां डेविड मलान ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। छक्के-चौकों की बौछार कर डेविड मलान खूब रन बटोरे। इसी बीच उन्होंने 12 गेंदों पर 54 रन जड़ दिए।

डेविड मलान ने खेली तुफानी पारी

Dawid Malan

16 जून को लीड्स में लेस्टरशायर और यॉर्कशायर के बीच नॉर्थ ग्रुप का मुकाबला खेला गया। जिसमें यॉर्कशायर के बल्लेबाज डेविड मलान की धुआंधार पारी देखने को मिली। गेंदबाजों की धुलाई करते हुए उन्होंने अपने खाते में जमकर रन जमा किए। उनकी अर्धशतकीय पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
डेविड मलान ने 45 गेंदों पर 79 रन बनाए। जिसमें से 54 रन छक्के और चौकों से आए। उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी में कुल नौ चौके और तीन छक्के जड़े। हालांकि, 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट कर माइकल फ़िनैन ने यॉर्कशायर की मुश्किलों को कम किया

डेविड का पचास, विरोधी हुए हताश

मैच की बात करें तो यॉर्कशायर के कप्तान शान मसूद ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए लेस्टरशायर की टीम को बुलाया। 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में एडम लिथ आउट डेविड मलान की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम ने दो विकेट खोकर 197 रन बनाए।
जहां डेविड मलान के बल्ले से 79 रन निकले तो वहीं एडम लिथ 50 गेंदों पर 90 रन बनाकर नाबाद रहे। परिणामस्वरूप, टीम की 8 विकेट से जीत हुई। इस जीत के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ हुई गई है। पहले नंबर पर बर्मिंघम बेयर्स मौजदू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top