आईपीएल के 16 वें सीजन का 17 वां मैच कल यानि की 12 अप्रैल दिन बुधवार को चेन्नई के एम ऐ चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहाँ राजस्थान रॉयल्स और कप्तान कूल धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की आमने सामने की भिड़ंत हुई। बता दें की चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ,और पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए सुपर किंग्स के सामने आठ विकेट खोकर 175 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में 176 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कप्तान कूल धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में अपनी पारी के 6 विकेट खोकर मात्र 172 रन ही बना पाई और ये मैच तीन रन से हार गई। बता दें की राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की है , और इसके साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है। बात करें RR vs CSK के मैच की तो 175 के रन का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरू के मात्र 2.3 ओवर में ही अपना एक विकेट खो दिया 13 रन बनाकर।
ऋतु राज गायकवाड 10 गेंदों में मात्र 8 रन बनाकर संदीप मिश्रा के ओवर में यशस्वी जैस्वाल के हांथों कैच आउट हो गए। तीसरे नंबर पे बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉन्वे के बीच अर्ध शत कीय साझेदारी हुई। जिसके बदलत पारी का स्कोर 9.3 ओवर में 78 रन पहुंचा | लेकिन अपना दूसरा और पारी का 10 वां ओवर लेकर आए रविचंद्रन अश्विन ने अजिंक्य रहाणे को LBW का शिकार बनाया और रहाणे मात्र 19 गेंद में 36 रन बनाकर ही आउट हो गए। इस तरह 10 ओवर के अंदर सुपर किंग्स के पारी का दूसरा विकेट गिरा।
दूसरी ओर से बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉन्वे ने अपना अर्धशतक पूरा किया 38 गेंदो में 50 बनाये और युजवेंद्र चाहल की गेंद का शिकार हो गए। बता दें पारी के लास्ट तीन विकेट मात्र 8 रनो के अंदर ही चले गये थे जिसमे से ( शिवम् दुबे बोल्ड BY रविचंद्रन अश्विन ) , ( अंबाती रायुडू बोल्ड BY युजवेंद्र चाहल ) , और मोईन अली जो की 10 गेंद में 7 बनाकर खेल रहे थे आदम जम्पा का शिकार हो गए। इस तरह पारी 6 विकेट गिरे। सातवें विकेट के लिए धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई। और 19.5 ओवर तक में दोनों ने मिलकर पारी को 171 रन तक पहुंचाया लेकिन लास्ट गेंद में धोनी सिर्फ एक रन ही ले पाए और इस तरह ये मैच मात्र 3 में ही गवां गवां बैठे।