आईपीएल के 16 वें सीजन का 12 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया | जिसमें मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के टीम की आमने सामने की भिड़ंत हुई | जहां चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया | टूर्नामेंट के कुल 70 मुकाबलों में यह 12वां मैच खेला गया और इसमें चेन्नई की ओर से प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए गए | हालांकि, अच्छे आगाज के बाद भी मुंबई की टीम का बैटिंग ऑर्डर लड़खड़ गया और वह अपने होम ग्राउंड में कुछ खास कमाल न दिखा पाई।
20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर टीम सिर्फ 157 रन बना सकी। और जैसा की हमने ऊपर बताया टूर्नामेंट के कुल 70 मुकाबलों में यह 12वां मैच था | और इसमें चेन्नई की ओर से प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए | मोइन अली और बेन स्ट्रोक्स की जगह ड्वेन प्रिटोरियस व अंजिक्या रहाणे को मौका मिला | वहीं, मुंबई की टीम से ऐहतियाती तौर पर जोफ्रा आर्चर को नहीं खिलाया | परिणाम ये निकला की जवाब में 157 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के टीम ने 3 विकेट खोकर यह मुकाबला मात्र 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया |
जिसमे से टीम के नए प्लेयर अजिंक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतक पारी खेली मात्र 27 गेंदो में 61 रन बनाये और पियूष चावला के ओवर में सूर्य कुमार यादव के हांथों कैच आउट हो पवेलियन लौट गए | दूसरा विकेट डिवॉन कान्वे का गिरा जो की जैसन बेह्रेनडोर्फ़ के ओवर में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए | और तीसरा विकेट शिवम् दुबे का गया जो की 26 में 28 बनाकर खेल रहे थे ,और तब तक टीम का स्कोर 90 पहुँच चूका था |
चौथे विकेट के लिए रितुराज गायकवाड़ और अंबाती रायुडू के बीच 50 रनों की साझेदारी के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मात्र 18.1 ओवर में ही 157 रनों का आंकड़ा पार कर लिया | इस प्रकार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के इस आईपीएल सीजन में तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत है और कप्तान कूल की यही सोच रहेगी की वो अपनी टीम को आखिरी मंजिल तक ले जाये |