आपको बता दें,कि आई पी एल 2023 के अब तक 30 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं।सभी टीमों ने कम से कम 6 मैच खेले हैं। और 23 अप्रैल को इस सीजन का डबल हैडर मुकाबला खेला गया।इसके बाद आई पी एल 2023 पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु छठी से पांचवी स्थान पर आ गई हैं।और चेन्नई सुपर किंग टॉप वन पर पहुंच गई हैं। कोलकाता अभी भी 7 वें स्थान पर हैं।आपको बता दे,कि दोपहर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग के बीच आईपीएल 2023 का 16 वें सीजन का मुकाबला एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिला।
जो की बहुत ही रोमांचक था।टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।और पहले बल्लेबाजी करते हुए बोल्ड आर्मी ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर बनाया। जिसमें जवाब में केकेआर की टीम ने 182 रन ही बना सकी।इस दौरान टीम ने छह विकेट गवाया।जिसकी वजह से RCB ने 7 रन से अपनी जीत दर्ज की और यह फाफ डू प्लेसिस एंड टीम की सीजन की चौथी जीत हैं। और वही शाम को आईपीएल के 16 वें सीजन का 33 वां मुकाबला खेला गया।
जिसमें मुकाबले में केकेआर और सीएसके का आमना सामना हुआ। और जिसमें नीतीश राणा ने टॉस जीतकर एम एस धोनी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।जिसके बाद ड्वेन,और अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारी से चेन्नई ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का एक शानदार स्कोर बनाया। जिसमें रिंकू सिंह आए और जेसन राय की पारी की मदद से केकेआर 186 रन ही बना पाई।और 49 रन से मुकाबला हारते हुए नजर आई।