आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत जारी हो चुकी है दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बैंगलोर के होम ग्राउंट एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है | आपको बता दें कि आईपीएल सीजन 16 में चेन्नई सुपर किंग्स 4 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की है और 2 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी बैंगलोर भी 2 मैच जीती है और 2 मैच हारी है। दोनों टीमें अब तक 30 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से 19 मुकबाले चेन्नई ने जीते, जबकि 10 मैचों में बैंगलोर को जीत हासिल हुई। एक मैच बेनतीजा रहा।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीँ पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पारी के 6 विकेट गवांकर आरसीबी के सामने 227 रनो का टारगेट रखा है | चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ आए। तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने गायकवाड़ को कैच आउट कर दिया। उन्होंने 6 गेंदों पर 3 रन बनाए। और तीन ओवर के बाद चेन्नई ने 1 विकेट गंवाकर 19 रन बनाए। 9 ओवर की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर- 83/1 रहा |10वें ओवर में गेंदबाजी करने हसरंगा आए।
पहली गेंद पर डेविड कॉन्वे ने छक्का जड़ दिया। तीसरी गेंद पर हसरंगा ने रहाणे को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 20 गेंदों पर 37 रन बनाए। 10 ओवर की समाप्ति के बाद सीएसके ने 2 विकेट गंवाकर 97 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर से कॉन्वे की तूफानी पारी जारी रही | 12वें ओवर के बाद कॉन्वे 41 गेंद में 72 रन बनाकर नाबाद खेलते रहे | इस दौरान कॉन्वे के साथ शिवम दुबे भी शानदार लय में नजर आये उन्होंने पारी के लिए मात्र 23 गेंदों में ही 45 रन ठोक डाले | हालाँकि 16वें ओवर में गेंदबाजी करने हर्षल पटेल कॉन्वे को क्लीन बोल्ड कर दिया।
और डिवॉन कॉन्वे 45 गेंदो में 83 रनो की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए | और 16वें ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स 3 विकेट गवांकर 178 रन पर पहुंच गई | 17वें ओवर में पारी का चौथा विकेट गिर गया शिवम् दुबे जो शानदार लय में चल रहे थे 27 गेंदो में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर वायने पर्नेल के ओवर में मोहम्मद सिराज के हांथों कैच आउट हो गए | और 18वें ओवर की लास्ट गेंद में अंबाती रायुडू का विकेट गिर गया रायुडू 6 गेंद में 14 रन बनाकर विजय शंकर के ओवर में कैच आउट हो गए |पारी का आखिरी एवं 20वां लेकर आए ग्लेन मैक्सवेल ने कई नो बॉल फेंकी और लास्ट में रविंद्र जडेजा का विकेट ले गए इस तरह 20 वें ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पारी के 6 विकेट गवांकर आरसीबी के सामने 227 रनो का टारगेट रखा है |