आकाश चोपड़ा के बारे में तो, आप जानते ही होंगे उन्होंने जितना अपने क्रिकेट के परफॉर्मेंस से नाम नहीं कमाया होगा उतना यह अपने कमेंट्री से दुनिया भर के लोगों के दिलों में छाए हुए हैं। यह भारत ही नहीं बल्कि अपनी कमेंट्री से पूरे दुनिया भर में आए हुए हैं। हालांकि कभी-कभी आकाश चोपड़ा का कमेंट्री करने का तरीका उन्हीं पर भारी पड़ जाता है। दरअसल चेन्नई – राजस्थान मैच के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
जब वह सीएसके की हार को नजदीक देखकर डांस करने लगे।और इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा।आपको बता दें, कि यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग के बल्लेबाजी के दौरान 14 ओवर की है।इसमें गेंदबाज एडम जांपा है। और बल्लेबाज मोइनअली है। मोईन अली ने एडम जंपा के ओवर की पांचवीं गेंद पर एक बड़ा शॉट मारा। लेकिन उनके इस शॉट की गेंद फील्ड को पार नहीं कर पाई।
जिस पर मिडविकेट पर संदीप शर्मा ने डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच ले लिया। और मोइन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मोईन अली का विकेट लेने के बाद फील्ड में जहां राजस्थान के खिलाड़ी झूम रहे थे। वही कमेंट्री बॉक्स में आकाश चोपड़ा भी खड़े होकर अपने दोनों हाथ उठाकर संदीप का अभिवादन करने लगे।दरअसल आकाश चोपड़ा संदीप शर्मा की बेहतरीन फील्डिंग पर खुश हो रहे थे।
चेन्नई की हार पर झूमते नजर आए आकाश चोपड़ा pic.twitter.com/07sahpHsjE
— Shilpi Sharma (@ShilpiS22339806) April 13, 2023
लेकिन फैंस उन्हें गलत मान बैठे और फैंस को लगा कि वह चेन्नई की हार की वजह से डांस कर रहे हैं। हालांकि कमेंट्री पैनल में आकाश के साथ रुद्र प्रताप सिंह और निखिल चोपड़ा भी मौजूद थे। आपको बता दें,कि सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। और राजस्थान में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे। चेन्नई 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई और मैच 3 रन से हार गई।