आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन का 29 वां मुकाबला कल यानि की 21 अप्रैल दिन शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया जिसमे चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । चेन्नई को अपने पिछले घरेलू मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 रन की शिकस्त मिली थी। इसलिए अब चेन्नई हैदराबाद को जीतने का मौका नहीं हाँथ से जाने नहीं दिया । और, ऑरेंज आर्मी की चेपॉक में पहली जीत दर्ज करने की कोशिश नापाक कर दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने अपनी पारी के 20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमे से सनराइजर्स की पारी के 5 विकेट गिरे । जिसमे से हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। तो वही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन, महिष, आकाश और पथिराना ने 1-1 विकेट लिए। बात करें दूसरी पारी की तो 135 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुवात की ऋतुराज गायकवाड़ और डिवॉन कन्वे ने पावर प्ले के अंदर ही 60 रन ठोक डाले
इस तरह दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 66 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी हुई । और कनवे ने अपना अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया।पॉवर प्ले के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरा जो की 30 गेंदो में 35 रन बनाकर रन आउट हो गए और चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बनाए बाकि बचे 6 ओवरों में टीम को जीत के लिए 31 रन चाहिए थे जिसमे से सुपर किंग्स का दूसरा विकेट 110 रन पर अजिंक्य रहाणे का गिरा जो कि मयंक मारकण्डे के ओवर में आइडें मारक्रम के हांथों कैच आउट हो गए।
इसके जस्ट बाद ही 122 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा अंबाती रायुडू 9 में 9 बनाकर पवेलियन लौट गए ।लेकिन दूसरी ओर से डिवॉन कनवे अंत तक नाबाद बने रहे और 18.4 ओवर में ही 57 गेंद में 77 रन की शानदार पारी के चलते सुपर किंग्स को चौथी जीत दिलाई । इस तरह सुपर किंग्स ने 8 गेंद शेष रहते आईपीएल सीजन 2023 का ये 29 वां मुकाबला मात्र 18.4 ओवर में ही अपनी पारी के तीन विकेट खोकर जीत लिया। बता दें की इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के आठ अंक हो गये हैं और सुपर किंग्स तीसरे नंबर पे है।