वेस्टइंडीज दौरे पर जल्द आएंगे बुमराह! BCCI के इस ब्यान से मच रहा हंगामा- वायरल वीडियो

Bumrah will come soon on West Indies tour! This statement of BCCI created ruckus

भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। इस समय दोनों टीम के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की (WTC 2023-25) की शुरुआत है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट जारी की है, जो उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

जसप्रीत बुमराह की जल्द होगी भारतीय टीम में वापसी

हुआ यह की, हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें उन्होंने कई player की सेहत को लेकर अपडेट दिया था। इस रिलीज में तेज गेंदबाज की फिटनेस की भी जानकारी दी। बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में लिखा गया कि जसप्रीत बुमराह तेजी से recover कर रहे हैं। इस समय वह गलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं। मेडिकल अपडेट में बताया,

जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा, दोनों तेज गेंदबाज अपने रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण में हैं. नेट्स में पूरी तेजी के साथ बुमराह और प्रसिद्ध गेंदबाजी कर रहे हैं. यह जोड़ी अब कुछ अभ्यास मैच खेलेगी, जिसका आयोजन एनसीए करेगा. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति से खुश है और प्रैक्टिस मैच के बाद उनका आकलन करने के बाद अंतिम फैसला लेगी.’

टीम को आ रही है बुमराह की याद

हम सभी जानते है की जसप्रीत बुमराह पिछले एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में टीम को उनकी कमी काफी महसूस हो रही है। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने कई मैच हारे । इस साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनके बिना भारत का बॉलिंग डिपार्टमेंट कुछ खास नजर नहीं आया है। मोहम्मद सिराज भले ही अपनी धाकड़ गेंदबाजी से टीम indiya के बॉलिंग ऑर्डर को मजबूती देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी टीम को अपने स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top