आईपीएल के 16 वें सीजन का 19 वां मैच आज 13 अप्रैल दिन शुक्रवार को कोलकाता स्थित ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहाँ सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीमें दोनों आमने सामने हैं। चूंकि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आई है | अतः ऐसे में दोनों अपनी जीत को बरकरार रखना चाहेंगी। इस मैच में नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाजी करने का फैसला लिया है।
वहीँ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपनी पारी के 4 विकेट खोकर 228 रनों का लक्ष्य नाईट राइडर्स के सामने रखा। गिरे हुए चार विकेटों में 2 विकेट नाईट राइडर्स के आल राउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसल ने चटकाए। जिसमे से मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी 9-9 रन बनाकर आउट हो गए तब तक पारी का स्कोर 5 ओवर में 57 रन था। क्यूंकि सनराइजर्स के ओपनर बल्लेबाज हैरी ब्रूक नॉट आउट खेल रहे थे |चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आइडें मारक्रम और हैरी ब्रूक के बीच एक शतकीय साझेदारी के बदौलत पारी का स्कोर 135 रन तक पहुंचा।
आइडें मारक्रम अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी खेल वरुण चक्रवर्ती के ओवर में बोल्ड हो गए। अपनी पारी के दौरान कप्तान मारक्रम ने 26 गेंद में 50 रन की शानदार पारी खेली और आउट हुए | पांचवे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा ने भी काफी तेज गति से रन बनाये। उन्होंने मात्र 16 गेंदों में 32 रन ठोके इस दौरान हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई और अभिषेक शर्मा का विकेट आंद्रे रसल ने फिर से झटक लिया इस तरह अपनी पारी के तीन विकेट आंद्रे रसल ने लिए।
लेकिन दूसरी ओर से हैरी ब्रूक के बल्ले को नाइट राइडर्स के गेंदबाज शतक बनाने से नहीं रोक पाए और उन्होंने अपनी इस आईपीएल सीजन 16 की पहली सेंचुरी ईडन गार्डन में शानदार तरीके से पूरी की और बता दें कि ये सेंचुरी इस सीजन की पहली सेन्चुरी है जो कि एक विदेशी बल्लेबाज के बल्ले से निकली है। इस तरह हैरी ब्रूक मात्र 55 गेंद में 100 राण की बेहतरीन पारी खेली और पारी के अंत तक हेनरिच क्लासें के साथ नाबाद बने रहे और नाईट राइडर्स के सामने 228 रनो का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।