आपको बता दें,कि पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के साथ आईपीएल खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की है। इस खिलाड़ी का नाम सैब आयुब है। इस बल्लेबाज ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया हैं।यह साल 2023 में बाबर आजम की टीम से पेशावर जलमी से खेलने वाले आयुब ने कई शानदार पारियां खेलकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। और उसके बाद एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया, कि अगर उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिले तो क्या वो खेलना चाहेंगे। और अगर खेलना चाहेंगे, तो वह किस टीम में जाना चाहेंगे।
यह प्रश्न सुनते ही उन्होंने तुरंत आरसीबी का नाम लिया। और आरसीबी की तरफ से खेलने की वजह विराट कोहली को बताया।और कहा, कि मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं।आयुब ने यह भी कहा कि आईपीएल का नाम सुनते ही मेरे दिमाग में सबसे पहले आरसीबी का नाम ही आता है। क्योंकि उस टीम में विराट कोहली हैं। आयुब ने विराट कोहली के बारे में कहा, कि जिस तरह से उन्होंने यंगस्टर से एजेंट तक अपना करियर बनाया हैं।
मैं उसे ऐडमायर करता हूं। और मैं उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा एथलीट मानता हूं। इसलिए वह मुझे काफी पसंद हैं। और मैं उनके साथ काम करना चाहूंगा। आपको बता दें, कि 34 वर्षीय विराट कोहली आईपीएल में उन्होंने 225 मैचों की 217 पारियों में 36.55 की औसत और 129.46 की स्ट्राइक रेट से 6727 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 50 अर्धशतक की शानदार पारी खेली है।