भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान में खुशी का माहौल है क्योंकि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर जैसे ही अपना रिएक्शन दिया तुरंत वैसे ही पाकिस्तानी आवाम में सोशल मीडिया पर मजे लेने शुरू कर दिए।
बाबर आजम ने टीम इंडिया की हार पर दिया आपत्तिजनक कमेंट्स
भारत और पाकिस्तान के मौदूजा समय में रिश्ते अच्छे नहीं है यह बात किसी से छीपी नहीं है एशिया कप और विश्व कप को लेकर दोनों क्रिकेट के बोर्ड में तनातनी चल रही है जिसकी वजह से दोनों देशों की आवाम एक दूसरे के ऊपर छिंटा कसी करने में कोई कमी नहीं छोड़ती है।
इसका ताजा उदाहरण टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद देखने को मिला है पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम WTC का खिताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा ”ऑस्ट्रेलिया इस जीत को डिजर्व करता था” फिर क्या था उसके बाद तो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी जनता ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया पड़ोसी मुल्क के लोगों ने भारत की हार पर मजे लेते हुए जमकर ट्रोल किया।