Asia Cup 2023: एशिया कप के शेड्यूल की हुई घोसणा, पाकिस्तान की एक न चली, 4 मैच ही कराएगा पाकिस्तान बाकी सभी मुकाबले श्रीलंका में –

Asia Cup 2023: Asia Cup schedule announced, Pakistan failed

एशिया कप पर चल रही अटकलें आखिरकार खत्म हो ही गई. एशिया कप खेला जाएगा और इसके शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट दो देशों में कराने का फैसला किया है इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त को होगा और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा और इसके तहत पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे वहीं श्रीलंका में 9 मुकाबले होंगे।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जानकारी दी कि इस बार टूर्नामेंट में दो ग्रुप में होंगे दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-4 स्टेज तक पहुंचेंगी सुपर-4 राउंड की टॉप 2 टीम फाइनल में खेलेंगी।

वनडे फॉर्मेट में होगा एशिया कप

बता दें एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से एशिया कप सभी एशियाई टीमों के लिए बेहद ही अहम टूर्नामेंट है टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें भी खेलेंगी।

पाकिस्तान की नहीं चली मनमर्जी

बता दें पाकिस्तान पहले एशिया कप का होस्ट था लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम इंडिया को भेजने से इनकार कर दिया इसके बाद पीसीबी ने भी अड़ियल रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान में ही टूर्नामेंट आयोजित करने की जिद ठानी लेकिन अंत में बीसीसीआई और दूसरे क्रिकेट बोर्ड्स के दबाव के बाद पीसीबी को झुकना ही पड़ा अब कहने को तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का होस्ट है लेकिन उससे दोगुने मैच श्रीलंका में होंगे जो कि उसके लिए किसी झटके से कम नहीं है एशिया कप का फाइनल भी श्रीलंका में ही होगा।

भारत एशिया कप को हल्के में नहीं लेगा

बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप बेहद अहम है इस बार वर्ल्ड कप भारत में ही होना है और एशिया कप से ही पता चल पाएगा कि टीम इंडिया की तैयारियां कैसी हैं पिछले साल एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा था वो फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी खिताबी भिड़ंत पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुई थी श्रीलंका ने एशिया कप 23 रनों से जीता था हालांकि पिछले साल ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में हुआ था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top