आपको बता दें,कि टीम का यह शानदार खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल हो जाने की वजह से आने वाले 2 सप्ताह के लिए इस लीग से बाहर हो गया है। दरअसल 12 मार्च को चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रायल्स के बीच चिदंबरम स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था। जिसमें 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 78 रन ही बना पाए और 3 रन से हार गई। इसी बीच मगाला चोटिल हो गए।और अपने इंजरी की वजह से आई पी एल 2023 से अगले 2 सप्ताह के लिए उन्हें बाहर होना पड़ा।
उंगली में चोट बनी वजह
इस खिलाड़ी का नाम सिसांडा मंगाला हैं। जिनको मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई है। और चोट गंभीर होने की वजह से वे अगले 15 दिन क्रिकेट से दूर रहेंगे।सीएसके के कोच ने बताया है, कि मैच के दौरान मंगाला दो ओवर गेंद फेंके थे।जिसमें उन्होंने 14 रन दिए थे। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। इंजरी के कारण वे आगे नहीं खेल सकते और मगाला की जगह अंबाती को टीम में शामिल किया गया। अंबाती 2 गेंदों में 1 रन बनाकर ही चहल की गेंद पर आउट हो गए।
सिर्फ दो ओवर फेंक सके
आपको बता दें, कि वही चेन्नई को तीसरा झटका तब लगा जब चेन्नई के स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर और टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी चोटिल होने की वजह से पिछले कई मैचों से यहां तक की प्लेइंग इलेवन से बाहर है।
चेन्नई को तीसरा झटका
चाहर और बेन स्टोक्स के इंजरी के कारण सीएसके की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही प्रभावित हो रही है। कुछ सूत्रों के मुताबिक चाहर की रिकवरी में थोड़ा समय लगेगा।लेकिन बेन स्टोक्स चेन्नई के अगले मैच में खेल सकते हैं।