इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बुधवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के मुकाबले में अपने आईपीएल करियर का एक और शतक लगाकर अपनी टीम को बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत दिलाई है।
कोहली की यह पारी बहुत ही खास है क्योंकि, टीम को जब अपने सबसे शानदार खिलाड़ी से रन बनाने की जरूरत थी तब उन्होंने शतक लगाकर एक बार फिर टीम के लिए हीरो साबित हुए। कोहली को हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। इस शानदार पारी के बाद विराट कोहली काफी खुश दिखे।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिलने के बाद क्या कहा कोहली ने
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार 100 रन बनाए और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा कर आउट हुए। वहीं, मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिलने के बाद कोहली ने कहा कि, “इस मैच के महत्व को देखते हुए यह एक शानदार पारी थी। आज गेंद बल्ले के एकदम बीच में आ रही थी। हम एक अच्छी शुरुआत चाहते थे लेकिन 172 रन बिना किसी नुकसान के बन जाएंगे हमने सोचा नहीं था। पिछले एक-दो मैच मेरे लिए ख़राब रहे थे और नेट्स पर भी मैं गेंद को अच्छे से हिट नहीं कर पा रहा था।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे खुशी है कि यह पारी सही समय पर आया। मैं अपने आंकड़ों की ओर कभी नहीं देखता, कई बार मैं खुद को उतना क्रेडिट भी नहीं दे पाता हूँ। हालांकि, जिस तरह से मैं खेलता हूं उस पर मुझे गर्व है। मैं और डुप्लेसीस दोनों ही टैटू पसंद करते हैं। हमारे बीच अच्छी समझ है और हमें पता है कि खेल को कैसे आगे बढ़ाना है।”
आरसीबी की उम्मीदें हैं जिंदा
इस मुकाबले से पहले आरसीबी टीम के 12 मैचों में 12 अंक थे और टीम पॉइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर थी। लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद टीम के अब 13 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस जीत के बाद आरसीबी टीम के पास प्लेऑफ में जाने के लिए सुनहरा मौका है लेकिन टीम को अपने आखिरी मैच में गुजरात टीम को हराना होगा।
वहीं, आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर भी पहुंच सकती है। लेकिन उसके लिए टीम को सबसे पहले दुआ करनी होगी की चेन्नई, लखनऊ और मुंबई की टीम अपना आखिरी मैच हार जाए और आरसीबी गुजरात को हराकर 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।