एशिया कप और वर्ल्ड कप हारने के बाद , अब WTC फाइनल में एक बार फिर भारतीय टीम का दिल टूटा, ट्रॉफी जीतने का सपना रह गया अधूरा , हर बार भारत का विलन बना ये खिलाड़ी-

After losing the Asia Cup and the World Cup, now the Indian team is heartbroken once again in the WTC final.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को बुरी तरीके से मुकाबले को गवांना पड़ा रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक के बाद एक बड़ी ट्रॉफी को गवांती जा रही है जो टीम इंडिया के लिए चर्चा का विषय बनता जा रहा है।

भारतीय टीम में एक खिलाड़ी ऐसा शामिल है जो लगातार Team India की हार की वजह बनता जा रहा है पहले इस खिलाड़ी ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन किया इसके बाद विश्व कप 2022 में भी टीम की नैया को डुबा दिया और अब विश्व टेस्ट चैंपियन में भी अपने प्रदर्शन से कमाल नहीं कर पाया।

हार की सबसे बड़ी वजह रहा ये खिलाड़ी

दरअसल हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा की जो टीम इंडिया के लिए लगातार बुरी तरीके से फ्लॉप हो रहे हैं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने बड़ी ट्रॉफी को गवांया है रोहित शर्मा बड़े टूर्नामेंट में बुरी तरीके से फ्लॉप हो रहे हैं इसके अलावा वह अपने बल्ले से खराब प्रदर्शन भी कर रहे हैं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बार भी बड़े इवेंट को अपने हाथ से गवां दिया।

एक बार फिर फाइनल में रोहित शर्मा हुए बेअसर

गौरतलब है कि टीम इंडिया को जब भी रोहित शर्मा के रनों की दरकार पड़ी तब उन्होंने टीम को निराश किया है कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा अपने रंग में नज़र नहीं नहीं आए हैं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2022 में हुए एशिया कप टी-20 में भी खराब प्रदर्शन किया वहीं विश्व कप 2022 में भी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था इसके बाद रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को निराश किया।

WTC फाइनल में भी रोहित का करब फॉर्म जारी

गौरतलब है कि भारतीय टीम को WTC फाइनल में रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की उम्मीदों पर बुरी तरीके से पानी फेर दिया पहली पारी में रोहित शर्मा ने 26 गेंद में महज 15 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में वह अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 43 रनों की गैरज़िम्मेदारी पारी खेलकर चलते बने जो टीम इंडिया की हार की अहम वजह बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top