पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया है इब्राहिम जदरान के 98 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य था अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 98 गेंदों पर 98 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े।
इब्राहिम जदरान ने खेली शानदार पारी
इब्राहिम जदरान के अलावा रहमत शाह ने 80 गेंदों पर 55 रनों का योगदान दिया इस खिलाड़ी अपनी पारी में 3 चौके जड़े जबकि हसमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नवी और रहमनुल्लाह गुरबाज ने क्रमशः 38, 27 और 14 रनों की पारी खेली श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके इसके अलावा लाहिरू कुमारा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट झटके।
यहां देखें वीडियो –
very sad pic.twitter.com/KNE8OvMvgV
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) June 2, 2023
इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान ने हसमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 268 रनों पर सिमट गई श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा रन बनाए इस खिलाड़ी ने 95 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 59 गेंदों 55 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े जबकि ओपनर पथूम निशंका ने 59 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली अफगानिस्तान के लिए फहजुल्लाह फारूखी और फरीद अहमद ने 2-2 विकेट झटके गौरतलब है कि फगानिस्तान के सामने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य था अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाकर मैच जीत लिया इस तरह अफगान टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।