आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन का 26 वां मुकाबला 19 अप्रैल दिन बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स vs राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें से राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । राजस्थान का प्रदर्शन इस सीजन अब तक बेमिसाल रहा है। टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खेले पांच मैचों में से चार में जीत का स्वाद चखा है और प्वाइंट्स टेबल में संजू सैमसन की पिंक आर्मी टॉप पर काबिज है।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी पारी के 7 विकेट खोकर राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने 20 ओवर में 155 रनो का टारगेट रखा । जवाब में राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। और ये मुकाबला 10 रनों से हार गयी । राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि जोस बटलर ने 40 रनों की शानदार पारी खेली। लखनऊ के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच में जोरदार वापसी की। आवेश खान ने अपने चार ओवर में महज 25 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट झटके। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट चटकाए।
इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। टीम की ओर से काइल मेयर्स ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया। राजस्थान के सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अश्विन ने सर्वाधिक दो विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा के हाथ एक-एक विकेट लगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के 6 विकेट गिरे जिसमें से राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट 10 ओवर के बाद गिरा ।इससे पहले यशस्वी-बटलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुयी । और टीम ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 73 रन बना लिए ।12वें ओवर में टीम को दो झटके लगे यशस्वी जैस्वाल आउट हुए मार्कस स्टोइनिस के ओवर में और संजू सैमसन रन आउट हुए।
राजस्थान ने अपना दूसरा विकेट 93 के स्कोर पर गंवा दिया पारी का तीसरा विकेट जोस बटलर का गिरा जो की मार्कस स्टोइनिस का दूसरा शिकार हुए और महज 40 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए | और 15वें ओवर तक में पारी का स्कोर 3 विकेट पर 104 रन पहुंचा । नए बल्लेबाज के तौर पर आये शिमरॉन हेटमायर भी इस बार कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 2 रन बनाकर ही आवेश खान के ओवर में आउट हो गए । आखिरी दो ओवर में जीत के लिए अब राजस्थान को 29 रनों की दरकार थी जिसमे से 19वें ओवर में रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल ने 10 रन बटोरे । लेकिन पारी अंतिम एवं 20 वां ओवर लेकर आए आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी दिखा 2 बड़े विकेट झटके देवदत्त पडिक्कल 26 रन बनाकर आउट हुए और दीपक हुड्डा ने बेहतरीन कैच लपकते हुए जुरैल को पवेलियन भेजा इस तरह राजस्थान के बल्लेबाज आखिरी ओवर में 19 रन बनाने में नाकाम रहे। इस तरह राजस्थान 20 ओवर में अपनी पारी के 6 विकेट गवाँकर 144 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 10 रनों से हार गयी ।