मोहम्मद सिराज ने पेश की खेल भावना की एक शानदार मिसाल लड़ाई के बाद साल्ट वार्नर से गले लग कर मांगा माफी, दर्शकों का जीता दिल –

mohammed siraj and salt

आपको बता दें,कि आई पी एल 2023 का 50 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल और राॅयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाया। वहीं दिल्ली के बल्लेबाजों ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। फिलिप साल्ट ने इस मैच को जिताने के लिए अपनी शानदार बल्लेबाजी से आरसीबी के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए

और मोहम्मद सिराज के ओवर में भी अपने शानदार परफॉर्मेंस में नजर आए। और इसी बीच दोनों खिलाड़ी गुस्से में भी नजर आए। हालांकि मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों ने इस विवाद को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाया। जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। दरअसल मोहम्मद सिराज और फिलिपसाल्ट के बीच नोकझोंक देखने को मिली। आरसीबी के तेज गेंदबाज सिराज के ओवर में फिलिप ने चौके छक्कों की बरसात कर दी।

जिसके बाद सिराज बुरी तरह गुस्सा होते हुए नजर आ रहे थे। डेविड वॉर्नर और अंपायर को भी बचाव के लिए आगे आना पड़ा। लेकिन मैच खत्म होने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने खेल भावना का सम्मान करते हुए अपने इस विवाद को भूल कर एक दूसरे को गले लगाते हुए और जीत की बधाई देते हुए नजर आए। इस दौरान दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए भी नजर आए और सिराज ने मुस्कुराकर फिलिप को शानदार पारी के लिए बधाई भी दी। इसके बाद दोनों का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो हैं।

दरअसल मैच के दौरान फिलिप ने मोहम्मद सिराज की पहली गेंद पर छक्के के साथ उनका स्वागत किया और वही उनके दूसरे गेंद पर एक और छक्का मारा। जिसके बाद अगली गेंद पर फिर चौका मारा। जिसे अंपायर ने वाइड करार दे दिया। सिराज बल्लेबाज के पास गये और उन्हें कुछ कहा जिससे बल्लेबाज ने बैट दिखाते हुए धमकी भरे अंदाज में बाॅलिए एंड पर उन्हें जाने के लिए इशारा किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top