अभी आई पी एल 2023 के कई सीजन के मुकाबलों में आपने कई खिलाड़ियों को शून्य पर आउट होते हुए देखा होगा लेकिन आज हम वनडे क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं।जिनके पास काफी मुकाबले खेल चुके रहने का अनुभव हैं। जो आज तक कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं और अपने नाम पर कई रिकॉर्ड भी दर्ज किए हैं। पहले बल्लेबाज का नाम केपलर वेसल्स हैं। यह रंगभेद नीति के कारण दक्षिण अफ्रीका पर लगे बैन और पहले आस्ट्रेलिया और फिर बाद में दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी रह चुके हैं।
इन्होंने आस्ट्रेलिया की ओर से 54 और दक्षिण अफ्रीका की ओर से 55 मैच खेला हैं। इनके अलावा वनडे क्रिकेट में 35 ऐसे बल्लेबाज हैं जो 20 या इससे अधिक मैच खेलने के बावजूद भी कभी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं। इस लिस्ट में भारत के भी दो खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं।जिसमें से कि यशपाल शर्मा और श्रेयस अय्यर हैं। यह 1983 में वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। यशपाल शर्मा 42 वनडे मैच में कभी शून्य पर आउट नहीं होने का रिकार्ड बनाया हैं और वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर भी उन्हीं खिलाड़ियों में से शामिल हैं।
जो कभी भी शून्य पर आउट नहीं होते हुए दिखाई दिए हैं। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पीटर 40 मैच,तेंबा बावमा 26 मार्च रूडोल्फ 39 मैच, क्रिस मॉरिस 42 मैच खेलते हुए कभी भी वनडे में शून्य पर आउट नहीं हुए हैं। इस लिस्ट में श्रीलंका और पाकिस्तान के भी कई बल्लेबाज शामिल हैं। वसीम बारी 51मैच, तौफीक उमर व मोहम्मद नवाज 22 – 22 मैच। यह कभी भी वनडे मैच में शून्य पर आउट नहीं हुए हैं। श्रीलंका के डिसिल्वा 41मैच, डी गुणरत्ने 31 मैच, सी करुणारत्ने 23 मैच और एहसान प्रियरंजन टेस्ट मैच में ऐसे शानदार बल्लेबाज रहे हैं। जिन्होने कभी भी शून्य पर अपना विकेट नहीं लिया हैं।