ल यानि की 3 मे बुधवार को आईपीएल 2023 सीजन का 46वा मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच चंडीगढ़ के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. वहीँ दूसरी ओर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 214 रनों का स्कोर मुंबई टीम के सामने खड़ा किया.
पंजाब किंग्स द्वारा मिले 214 रनों के विशाल स्कोर को हासिल करना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा था परंतु ईशान किशन के आउट हो जाने के बाद सूर्य कुमार यादव द्वारा खेली गई इस लाजवाब पारी की बदौलत टीम योर मैच जीतने में कामयाब हुई. तो आइए जानते हैं आखिर किस प्रकार सुर्या ने दिया अपना योगदान।
सूर्या और ईशान का चला जादू
`
हम आपको बता दें कि सूर्य कुमार यादव ने केवल और केवल 31 गेंदों का सामना करते हुए 66 रनो की की अर्ध शतकीय पारी खेली. इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से कई सरे लाजवाब शॉट देखने को मिले जिसमें उनके 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल है. सूर्या का स्ट्राइक रेट इस समय 212.90 का रहा जो कि इशान किशन के स्ट्राइक रेट से काफी ज्यादा है. सूर्य कुमार यादव द्वारा खेली गई इस महत्वपूर्ण पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस टीम इस जीत को केवल 18.5 ओवर में हासिल करने में कामयाब हो पाई
View this post on Instagram
Surykumar Yadav – What A Player 🔥🙌#SuryakumarYadav #MumbaiIndians #SKY pic.twitter.com/HxgpTRxJC0
— Sports Cheetah (@sports_cheetah_) May 3, 2023
Ishan my Buddy. I’m really happy for you. You played brilliantly today. I like your aggressive game. You played today with maturity. Keep going my boy 💗. I know you’re capable of doing impossible things. Need more knocks like this. Love you ❤️ @ishankishan51 #IshanKishan pic.twitter.com/iswVtLFbCz
— Ishu (@PocketDynamoo) May 3, 2023
Ishan my Buddy. I’m really happy for you. You played brilliantly today. I like your aggressive game. You played today with maturity. Keep going my boy 💗. I know you’re capable of doing impossible things. Need more knocks like this. Love you ❤️ @ishankishan51 #IshanKishan pic.twitter.com/iswVtLFbCz
— Ishu (@PocketDynamoo) May 3, 2023
जिसमें शुरुआती 3 गेंदों पर लिविंगस्टिन ने 3 शानदार छक्के मारे। जिसकी वजह से मुंबई के लिए जोफ्रा आर्चर सबसे शानदार गेंदबाज साबित हुए। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 56 रन बनाए। इसमें से 27 रन उनके आखिरी ओवर में बने। उनके द्वारा इस शानदार बल्लेबाजी को देखकर स्टेडियम में बैठी उनकी गर्लफ्रेंड भी खुशी के मारे झूमते हुए नजर आई और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।