आप तो जानते ही हैं,कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की दीवानगी काफी ज्यादा देखी जाती हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं। सारे क्रिकेट के फैंस विराट कोहली से मिलना चाहते हैं। ऐसे ही कल के मुकाबले में खेले गए राॅयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इकाना स्टेडियम हुए लाइव मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने के लिए उनके एक फैन ने उनके सामने सारी हदें पार कर दी।
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी मैदान में विराट कोहली के पैर छूने के लिए यह फैन मैदान में अचानक से घुस जाता हैं और वही विराट कोहली अपनी फैन को बाहर जाने के लिए कहने की बजाय उसको अपने गले से लगाते हैं।जिसे देखकर विराट कोहली ने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली हैं और इसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
This is what Virat Kohli means & earned, a fan entered touched Kohli’s feet.
The King, Inspiration, The GOAT. pic.twitter.com/1qc6pIEisl
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 1, 2023
आपको बता दें, कि लखनऊ की टीम के बल्लेबाजी करते समय विराट कोहली बाउंड्री के पास फील्डिंग करने के लिए आए थे। तभी मैदान में बैठा उनका एक फैन अचानक से उनके पास दौड़कर आया और घुटने के बल बैठ गया और विराट कोहली के पैर भी छुए। विराट कोहली ने भी उसे गले से लगाया। यह दृश्य देखकर सभी लोग बहुत ही खुश दिखाई दे रहे थे।