आपको बता दे,कि राजस्थान राॅयल और चेन्नई सुपर किंग की टीम के बीच में एक शानदार मुकाबला खेला गया।जिसमें सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। और बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम के शानदार खिलाड़ी जायसवाल की मदद से टीम ने 202 रन का स्कोर बनाया।जिसके बाद विपक्षी टीम 157 बनाकर 32 रन से यह मैंच हार गयी।और इस सीजन में राजस्थान ने लगातार दो मैच चेन्नई को हराया हैं।
वहीं राॅजस्थान के टीम ने काफी शानदार परफॉर्मेंस में नजर आई।टीम के शानदार बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 8.2ओवर में 86 रन बनाया। और बल्लेबाज जाॅस बटलर ने 27 रनो की शानदार पारी खेली। और वही जायसवाल ने 43 गेंद में 8 चौके 4 छक्के की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली।और फिर देवदत्त ने 13 गेंद में 5 गेंद की मदद से 27 रन बनाया।और इन सब शानदार पारियों की वजह से राजस्थान की टीम ने 202 रन का स्कोर बनाया।
और वही चेन्नई super kings के शानदार बल्लेबाज सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। और दूसरी तरफ रितुराज ने शानदार खेल खेलकर अपनी टीम के लिए 47 रन की पारी ही खेली। रितुराज और शिवम दुबे के अलावा किसी भी खिलाडी ने शानदार पारी नहीं खेली। और CSK यह मैच 32 रन से हार गई। जिसकी वजह से यह मैच सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय का कारण बना हुआ हैं। और लोग आपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।