आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। और यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में हो रहा है जिसमे लखनऊ सुपर जाएंट्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में अपनी पारी के 5 विकेट खोकर काइल मायर्स ,मार्कस स्टोइनिस ,निकोलस पूरण और आयुष बडोनी की धुआंधार पारी के चलते पंजाब किंग्स के सामने 257 रनो का विशाल लक्ष्य रख लीग के टॉप टेन स्कोर में दूसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज कर इतिहास रच दिया है
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए और 9 में 12 बनकर ही पवेलियन लौटे राहुल के जाने के बाद सबसे तेज पारी खेली निकोलस पूरण ने 236.84 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंद में 45 रनो की शानदार पारी खेली , उनके बाद दूसरे नंबर पे पे रहे काइल मायर्स ने 225.00 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंद में 54 रन की धकड़ पारी को अंजाम दिया , तीसरे नंबर पे रहे मार्कस स्टोइनिस ने 180 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदो में 72 रनो की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली , और 179 के स्ट्राइक रेट से आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 43 रनो की शानदार पारी खेल टीम के स्कोर को 257 रनो तक पहुंचा कर आईपीएल इतिहास में लीग का दूसरा बड़ा स्कोर कर आईपीएल इतिहास की 10 सबसे बड़े स्कोर की लिस्ट में अपना नाम दूसरे नंबर पे दर्ज कर लिया है।
जानें IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े स्कोर?
इस सीजन के पहले 15 सीजन आईपीएल के इतिहास में खेले जा चुके हैं जिनमे से हमने कई टीमों को आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए कई बड़े स्कोर खड़े करते हुए देखा है। जिसमे से पहले नंबर पे फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व वाली आरसीबी टीम, आती है जिसने साल 2013 में पूणे वॉरियर्स के खिलाफ 263/5 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो कि इस लीग का सबसे बड़ा स्कोर है। आज तक कोई टीम इस स्कोर को तोड़ने में नाकाम रही है। और इसके बाद दूसरे नंबर पे इस सीजन की टीम लखनऊ सुपर जेन्ट्स ने अपना नाम दर्ज कर लिया है पंजाब किंग्स के खिलाफ 257/5 रन का स्कोर खड़ा कर।इससे पहले दूसरे और पहले नंबर पे नाम आरसीबी का ही था जिसने साल 2013 में 263/5 और साल 2016 में 248/3 रन बनाए थे ।
10 सबसे बड़े स्कोर की लिस्ट :-
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर – 263/5- साल 2013
2.लखनऊ सुपर जायटंस- 257/5- साल 2023
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 248/3- साल 2016
4.चेन्नई सुपर किंग्स- 246/5- साल 2010
5.कोलकाता नाइट राइडर्स- 245/6- साल 2018
6.चेन्नई सुपर किंग्स- 240/5- साल 2008
7.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 235/1- साल 2015
8.चेन्नई सुपर किंग्स- 235/4- साल 2023
9.मुंबई इंडियंस-235/9- साल 2021
10.पंजाब किंग्स- 232/2- साल 2011