आपको बता दें,कि आईपीएल खेल रही एक टीम जिस होटल में रुकी हुई थी। उसी होटल में 3 हिस्ट्रीशीटर भी कमरे बुक किए हुए थे। तीनों वहां आराम से रह भी रहे थे। लेकिन पुलिस एक्टिव होते हुए प्रीवेंटिव एक्शन के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। और बड़ी बात यह है, कि जिन तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। उनके खिलाफ फायरिंग समेत कई अन्य मामले के भी केस दर्ज हैं। और इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं, कि यह तीनों कितने गंभीर अपराधी हैं।
तीनों का आईपीएल टीम की होटल से गिरफ्तार होना।एक बहुत ही गंभीर मामला हैं।उस होटल में आरसीबी के विराट कोहली समेत कई प्रसिद्ध खिलाड़ी रुके हुए थे।गौरतलब है,कि मोहाली में गुरुवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था।जिसमें आरसीबी 24 रन से जीत गई थी।जैसे ही 3 हिस्ट्रीशीटरो के होटल में रुकने का सूचना पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत आईटी पार्क रोहताश यादव की तत्परता से देर रात 10:30 बजे करीब हिस्ट्रीशीटर प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
और आरोपियों की पहचान जीरकपूर के राॅयल स्टेट के रहने वाले रोहित (33),चंडीगढ़ बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले मोहित भारद्वाज,झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले नवीन के रूप में हुई हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अंदेशा था,कि युवकों के पास अवैध हथियार हो सकते हैं।यह पुलिस को उनके पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखते हुए हुआ था।
जिसके चलते पुलिस ने देर रात आरोपियों के समेत पूरे होटल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास मौजूद ब्रेजा कार की भी तलाशी ली।और उसे जप्त कर ली। हालांकि तलाशी के दौरान पुलिस को उनके कमरे से और होटल से कुछ खास बरामद नहीं हुआ। इसलिए पूरे मामले पर अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई हैं। उन्होंने 1 दिन के लिए कमरा बुक किया था।