आईपीएल 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से हराते हुए पहली जीत दर्ज की। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया । कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन का स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली ने 6 विकेट गंवाते हुए तीन गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बैटिंग के लिए कहा। जेसन रॉय और लिटन दास को मौका मिला। हालांकि, लिटन दास कुछ खास कर नहीं पाए और चार के निजी स्कोर पर मुकेश कुमार का शिकार बने।
नॉर्खिया ने वेंकटेश को शून्य पर आउट कर दूसरा झटका दिया। लंबे समय बाद वापसी कर रहे ईशांत शर्मा ने कप्तान नितीश राणा का शिकार किया। मंदीप ने 12 रन का योग दान किया। जेसन रॉय 43 रन बनाकर आउट हुए रसेल ने नाबाद 38 रन बनाए। कोलकाता के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्खिया को दो-दो विकेट मिले। मुकेश को एक विकेट मिला। कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए। इसके साथ ही दिल्ली की ये पहली जीत है। और दिल्ली ने इस जीत के साथ बेहतरीन वापसी करी है ।
128 के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैपिटल्स के 6 विकेट गिरे जिसमें से पहला विकेट पृथ्वी शॉ का गिरा जो की मात्र 11 में 13 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के ओवर में बोल्ड हो गए | लेकिन डेविड वार्नर दूसरी छोर से बल्लेबाजी करते रहे | लेकिन 10 ओवर के बाद दिल्ली को दूसरा झटक 73 रन के स्कोर पर लगा मिचेल मार्श 9 गेंद में 2 रन बनाकर नितीश राण के ओवर में कैच हुए । उनके आउट होने के जस्ट दूसरे ओवर में ही दिल्ली को तीसरा झटका लगा ।फिलिप साल्ट 3 गेंद में 5 रन बनाकर अनकूल रॉय के ओवर में पवेलियन लौट गए ।
11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 83 रन पहुंचा लेकिन 13वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने अपना दूसरा विकेट झटका । डेविड वार्नर जो की 41 गेंदो में 54 रन बनाकर खेल रहे थे वरुण के ओवर में बोल्ड हो गए । और 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 104 रन रहा | लेकिन 16वें और 17वें ओवर में दिल्ली के 2 विकेट और गये पहले मनीष पांडे आउट हुए उसके बाद उसके बाद नितीश राणा ने अमन खान को अपना दूसरा शिकार बनाया | और 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन पहुंच गया और आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने 2 रन लेकर दिल्ली को पहली जीत दिलाई ।