सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर दिखती है, बेहद खूबसूरत उनकी तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान-

sara tendulkar

आपको बता दें, कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर दुनिया भर की सबसे महान खिलाड़ियों में से एक है। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है।हालांकि इनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़े हुए काफी समय हो गया है। फिर भी इसके बावजूद उनकी प्रसिद्धि में कोई भी कमी नहीं आई है। वह हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा के विषय का कारण बने रहते हैं।आपको बता दें,कि सचिन तेंदुलकर की एक बेटी और एक बेटा भी है।

सारा का बदल गया है पूरा लुक

പൂക്കടയില്‍ ലാവന്‍ഡറിനെപ്പോലെ സാറ; മനോഹര ചിത്രങ്ങള്‍ ഏറ്റെടുത്ത് ആരാധകര്‍ | വീഡിയോ, sachin tendulkar daughter, sara tendulkar, thailand holiday, thailand trip

जिनका नाम कुछ इस प्रकार है। बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर और बेटी का नाम सारा तेंदुलकर है। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और वह अपने फैंस के साथ कई तस्वीरें भी शेयर करती हैं। वही हाल में ही उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जिसके बाद कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। आपको बता दें, कि सारा इस वीडियो में पर्पल कलर की ड्रेस पहनकर झूमती हुई नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा हैं। “यह मेरा हेलीविन पहनावा हैं।” यह कोई पुरानी पोस्ट नहीं हैं।हालांकि पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और भारतीय टीम के वर्तमान बल्लेबाज शुभमन गिल अपने लव अफेयर्स की चर्चाओं की वजह से काफी चर्चा के विषय का कारण बने रहते हैं।लेकिन इस पर इन दोनों ने कभी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।हालांकि शुभमन गिल अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों के T20 सीरीज में व्यस्त है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top