आप तो जानते ही हैं,कि आईपीएल 2023 के सीजन में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। आज डबल हेडेड मुकाबलों के साथ ही उत्साह भी धीरे-धीरे अपने चरम सीमा तक पहुंच रही है।वही आज दो बड़ी टीमों ने सीएसके और मुंबई ने जमकर एक दूसरे का मुकाबला किया।जहां एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके ने आसानी से जीत को हासिल कर लिया। आपको बता दें,कि सीएसके जीत के बावजूद भी राजस्थान रॉयल्स को पीछे नहीं छोड़ पाई और अगर बात आईपीएल की पॉइंट टेबल की करें,तो CSK ने 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में चौथा स्थान हासिल किया है।
इस सीजन के पहले मुकाबले में ही हार जाने वाली सीएसके ने दूसरे मैच में लखनऊ को और तीसरे मैच में मुंबई को हराया। वहीं चेन्नई का रन रेट 0.356 का है।आपको बता दें, कि पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर राजस्थान की टीम है। जिन्होंने तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल किया है। और टीम के पास 4 अंक है। टीम का रन रेट भी 2.0 हैं।इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ की टीम ने अपनी जगह कायम की हुई है। जिसके पास 4 अंक है। और टीम का रन रेट 1.358 का है। तीसरे नंबर पर गुजरात की टीम है। जिसने अभी तक दोनों मुकाबले में जीत हासिल की है।और टीम का रन रेट 0.70 है। अगर अन्य टीमों की बात करें, तो पॉइंट टेबल में अभी पांचवें नंबर पर पंजाब की टीम हैं।
जिसके पास 4 अंक हैं।और वह 6 नंबर पर कोलकाता की टीम कायम है। जिसने अभी तक दोनों मुकाबले में एक मुकाबला जीता है। और प्वाइंट्स टेबल में आपको बता दे,कि RCB सातवें नंबर की टीम है। जिन्होंने शुरुआत में जो अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी थी। पर दूसरे मुकाबले में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।