आईपीएल के 16 वें सीजन का 15 वां मैच कल यानि की 10 अप्रैल दिन रविवार को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स के टीम की आमने सामने की भिड़ंत हुई। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स 2 विकेट खोकर जीत के लिए सुपर जायंट्स के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स शुरू के 5.3 ओवरों में ही 33 रन बनाकर अपने तीन विकेट खो बैठी।
जिसमे से काइल मायर्स ( 0/3 )और केएल राहुल ( 18/20 ) मोहमद शमी के गेंद का शिकार हुए और मात्र 20 रनों के अंदर ही आउट हो पवेलियन लौट गए। तीसरा , चौथा और पांचवां विकेट दीपक हुडा ( 9/10 ), कुणाल पंड्या ( 0/2 ) और आयुष बडोनी ( 30/24 ) का गिरा जो की वायने पर्नेल के गेंद का शिकार हुए। जयदेव उनादकट और मार्क्स वुड जो कि छठे और सातवें नंबर के बल्लेबाज थे मात्र 10 रनो के अंदर ही अपना विकेट हर्षल पटेल के ओवर में दे बैठे।
पारी को संभाला पारी के आठवें और नवें नंबर पे बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरण और मार्कस स्टोइनिस ने इन दोनों की कल धुआंधार पारी देखने को मिली जिसने रन चेस का रिकॉर्ड बना दिया। इसमें से सबसे तेज निकोलस पूरण जो की मात्र 19 गेंदो में 62 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालाँकि दूसरी ओर से बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस भी कम नही निकले |उन्होंने ने भी मात्र 30 गेंदो में 65 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों की धमाकेदार पारियों ने स्टेडियम में एक माहौल खड़ा कर दिया।
Incredible scenes.
Sum up that chase in one word 👇 #TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/jL5WmOzJ9v
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
बता दें कि इन दोनों के बीच एक शतकीय साझेदारी हुई हालाँकि लास्ट में दोनों आउट भी हुए लेकिन तब तक पारी का स्कोर 200 के पर पहुंच गया था। निकोलस पूरण का विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया जो की उनका इस पारी का तीसरा और बड़ा विकट था , और मार्कस स्टोइनिस का विकेट कर्ण शर्मा ने ले लिया। लास्ट ओवर बहुत महत्वपूर्ण रहा पारी का 20वें ओवर में हर्षल पटेल ने लास्ट के पांचवी गेंद में जयदेव उनादकट का लिया | अब गेंद एक बची थी और पारी का स्कोर बराबरी में पहुंच गया था। लेकिन लेग बायीं के एक रन ने सुपर जायंट्स के खेमे में ख़ुशी का माहोल ला दिया। और सुपर जायंट्स ये मैच 1 विकेट से जीत गई।