इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है जो पूरे दुनिया में सबसे अधिक पसंद करने वाली क्रिकेट लीग मानी जाती है। वही इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी टीम में हिस्सा लेते हैं। इस टूर्नामेंट में तकरीबन हर एक मैच में तरह-तरह के रिकॉर्ड बनते हुए देखे जाते हैं। वही आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के नाम।
1. लोकेश राहुल
आईपीएल में साल 2020 में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। वही आपको बता दें कि यह पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी है।
2. ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने साल 2018 में 128 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली थी। इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम दूसरे स्थान पर शामिल है।
3. मुरली विजय
मुरली विजय ने साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग टीम की तरफ से खेलते हुए 127 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। मुरली विजय का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दर्ज है।
4. वीरेन्द्र सहवाग
विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने साल 2014 में दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हुए 122 रन की शानदार पारी खेली थी। वही इसके अलावा आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने इससे पहले 2011 में 119 रन की पारी खेली हुई है।
5. पॉल वलथाटी
पॉल बलथाटी ने साल 2011 में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए 120 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस लिस्ट में इनका नाम पांचवें स्थान पर आता है।
6. संजू सैमसन
संजू सैमसन का नाम इस लिस्ट में छठे स्थान पर शामिल है। संजू ने साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 119 रन की लाजवाब पारी खेली हुई है।