हम सभी को पता है की भारत और वेस्टइंडीज सीरीज चल रही है और अब वनडे और टेस्ट सीरीज के बादT20 सीरीज खेली जा रही है। कल T20 का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले batting करने का फैसला किया था, लेकिन इस मैच मे भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच मे सूर्यकुमार यादव का परफॉरमेंस बहुत हि खराब था। लेकिन इस दौरान इनका फील्डिंग काफी लाजवाब साबित हुआ। दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग का शानदार कैच पकड़ा। हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने विंडीज बल्लेबाजों को वापिस भेजा।
जोंटी रोडस बन गये थे सूर्या
हुआ यह की पहले ओवर मे हार्दिक बॉलिंग करने आये थे तब पंड्या के सामने ब्रैंडन किंग थे। गेंदबाज़ ने ऑफ स्टंप लाइन पर फुल लेंथ की गेंद डाली। जोकि हल्की से स्विंग हुई और बल्लेबाज ने इसपर हवा में शॉट जड़ दिया। लेकिन शॉर्ट कवर्स की दिशा में फील्डिंग कर रहें धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार तरीके से कैच पकड़ा है जिसे देखकर वहां के फैंस हक्के बक्के हो गए।
Pandya Power 💪#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/UtS1p5qcpq
— FanCode (@FanCode) August 6, 2023
भारत को मिली 2 विकेट से हार
इस मैच मे कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले batting करने का फैसला करते हैं। पहले batting करते हुए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 152 रनों का target दिया। जवाब में वेस्टइंडीज टीम निकोलस पूरन के शानदार पारी के वजह से इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही प्राप्त कर लेती है और इस मैच को 2 विकेट से जीत जाती है।