हम सभी जानते है की इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत मे अक्टूबर-नवंबर से खेला जायेगा। आईसीसी ने पहले ही शेड्यूल का एलान जारी कर दिया है। आईसीसी शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। टीम indiya का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल के बाद सभी फैंस हैरान हैं 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ी कौन होंगे। आइए इस प्रश्न का का जवाब जानने की कोशिश करते है
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम बैटिंग मे फ्लॉफ रही
बीसीसीआई के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा हि भारतीय टीम के captain बनेगे। रोहित् शर्मा गिल के साथ ओपनर भी कर सकते हैं। विराट कोहली का तो पक्का है खेलना, कुछ और भी player का भी इस टूर्नामेंट के लिए चुना जाना लगभग तय है। जैसे रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल। लेकिन ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए सबसे खराब टीम चुनने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया का प्रेजेंट मे performance बहुत हि खराब रहा है। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज चल रही है। अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों मैचों में टीम इंडिया ने कई बड़ी गलतियां कीं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की batting हद से ज्यादा हि खराब रही थी।
विश्व कप 2023 में अभी तक की सबसे बेकार टीम
हम सब ने देखा था की दूसरे वनडे में भारतीय टीम की batting और बॉलिंग दोनों हि खराब रही। इस वजह से वे मैच हार गये थे। ऐसे में यह कहना सही है कि बीसीसीआई विश्व कप 2023 में सबसे खराब टीम उतारने जा रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि विश्व कप 2023 की टीम के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना जाएगा उनमें से ज्यादातर खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का भाग हैं। वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यों की बात करें तो वो कुछ इस तरह हैं
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर