अजीत अगरकर ने ढूँढा जडेजा जैसा खतरनाक अलराउंडर, धोनी की टीम मे मारता है लंबे-लंबे छक्के-

Shivam-Dubey-can-replace-Ravindra-Jadeja-in-Team-India-ajit-agarkar-can-give-his-chance

जैसा की हम सभी जानते है की अजित अगरकर पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता रह चुके है उन्होंने भारतीय इंडिया में कई चेंजेस किए हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों और ऐसे प्लेयर को चुना है जो लंबे समय से नहीं खेला हैं। उन्हें एक ऐसा player खिलाड़ी भी मिल गया है जो future में रवींद्र जड़ेजा की जगह टीम मे ले सकता है। इस खिलाड़ी की उम्र 30 साल है और ये खिलाडी बहुत तगडी batting और बॉलिंग भी कर सकता है। भारत में देवधर ट्रॉफी 2023 चल रही है और कई खिलाड़ी बढ़िया performance कर रहे हैं। इन्हीं सब में से एक player हैं शिवम दुबे है जो 30 साल के ऑलराउंडर हैं। 30 जुलाई को वेस्ट ज़ोन और नॉर्थ ज़ोन के बीच देवधर ट्रॉफी के 10वें मैच में उन्होंने बहुत अच्छा खेला। उन्होंने अपनी टीम को बड़े अंतर से जीत दिलाई।

शिवम दुबे ने छक्के चौके से 83 रन बनाए

शिवम् दुबे की इसी पारी से अब लोगों को लगता है कि वह रवींद्र जड़ेजा की जगह लेने मे सक्षम हैं। शिवम दुबे ने तेज पारी खेलते हुए 78 गेंदों पर 83 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने काथन पटेल के साथ बिना कोई विकेट खोए 100 रन की पार्टनरशिपिंग की वह बॉलिंग में भी अच्छे थे। शिवम दुबे के अपने बढ़िया performance से सभी लोगो को प्रभावित किया। लोग उनकी तुलना रवींद्र जड़ेजा से कर रहे हैं, जो भारत के महान खिलाड़ी हैं। जडेजा ने कई बार टीम के लिए बल्ले और गेंद से अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने देवधर ट्रॉफी के चार मैचों में 119 रन बनाए और तीन विकेट लिए।

जड़ेजा ने 176 वनडे मैचों में बनाये है 2552 रन

रवीन्द्र जड़ेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में तीन शतकों के साथ 2804 रन बनाए हैं। उन्होंने 176 वनडे मैचों में 2552 रन बनाये हैं। उन्होंने 64 टी20 में 457 रन बनाए हैं उन्होंने इन format में 275, 194 और 51 विकेट भी लिए हैं।शिवम दुबे ने अब तक सिर्फ 14 international मैच खेले हैं। उन्होंने 114 रन बनाए और इनमें पांच विकेट लिए। लेकिन उन्होंने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 1012 रन, 51 लिस्ट ए मैचों में 922 रन और 106 टी20 मैचों में 1913 रन बनाए हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 120 विकेट भी लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top