कीरोन पोलार्ड ने किया शर्मनाक हरकत, एयरप्लेन का पोज देकर इस प्लेयर का उड़ाया मजाक-

Kieron Pollard did a shameful act, this player by posing as an airplane

ऐसे तो हम सभी जानते है की वेस्टइंडीज खिलाडी कितने मज़ाकिया है , हम बात करते है की वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाडी कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो के बीच की हमने देखा है की पिछले कई वर्षों से मैदान के अंदर और बाहर दोनो के बिच मजबूत रिश्ता रहा है। दोनों अब मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के उद्घाटन संस्करण में क्रमशः एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) के लिए खेल रहे हैं। शनिवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई न्यूयार्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को हरा दिया।

गौरतलब हो कि 2012 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान, ब्रावो ने एलिमिनेटर के दौरान पोलार्ड को आउट किया था। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था और ‘हवाई जहाज’ उड़ाने जैसी खुशी जाहिर की थी। अब, एमएलसी मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने टीएसके को हरा दिया और पोलार्ड ने ब्रावो की तरह ही खुशी मनाया। टीएसके हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

 

एमआई न्यूयार्क ने साँझा किया वीडियो

एमआई न्यूयॉर्क ने कीरोन पोलार्ड के जश्न मनाने का वीडियो ट्विटर पर share किया। एमआई batsman को ब्रावो के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा जा सकता है। जबकि, ड्वेन ब्रावो को मुस्कुराते हुए इसका स्वागत करते देखा जा सकता है। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर एक दूसरे के लिए सम्मान जाहिर किया। फ्रेंचाइजी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “ये दोनों और उनके मजाक पोली ने यह राउंड जीत लिया, डीजे!”

टेक्सास को 6 विकेट से शिकस्त देकर पहुंची फाइनल में

अगर हम मैच की बात करे तो निकोलस पूरन की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर एमएलसी 2023 के फाइनल मे हराकर अपनी जगह कन्फर्म कर लि। एमआई का अब फाइनल में सिएटल ओर्कास से मैच होगा, जो 31 जुलाई को डलास में खेला जाएगा।

पहले batting करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 158 रन बनाए। डेवोन कॉनवे और मिलिंद कुमार ने क्रमशः 38 और 37 रन बनाए। एमआई न्यूयार्क ने आखिरी ओवर में जीत प्राप्त की। डेवाल्ड ब्रूइस ने 33 गेंद पर नाबाद 41 रन की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top