हम सभी जानते है की भारत और वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज अब ख़तम हो गया है, अब बारी वन्दे मैच की है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेल रही है। बारबाडोस में दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेले जा रहा है। लेकिन मैच से पहले हमे कुछ मजेदार विडिओ देखने को मिला।
वन्दे मैच से पहले कोहली का मस्ती भरा वीडियो
मैच से पहले इंडियन टीम खूब practise कर रही थी। इसी बिच में विराट कोहली का नेट सेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर video वायरल हो रहा है दुनियाभर से क्रिकेट फैंस ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है।
कोहली को पांड्या बॉलिंग कर रहे थे
ऐसे तो हम सभी जानते है की विराट कोहली कितने बड़े बल्लेबाज है अपनी आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल और ऑन फील्ड पर बढ़िया को के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में कोहली को फास्ट मीडियम गति वाली गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। ऐसे में पांड्या ने कोहली को वाइड बॉल फेकि । जवाब में कोहली ने जोरदार स्विंग से गेंद को मारा। इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था, दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
कोहली ने मज़ाकिया अंदाज मे किया डांस
शॉट खेलने के बाद कोहली ने मजाकिया अंदाज में डांस करके पंड्या को चिढ़ाया। दोनों क्रिकेटरों के बीच के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। मैदान पर अक्सर गंभीर और फोकस्ड player के रूप में नजर आने वाले कोहली का यह रूप देखकर फैंस काफी खुश हुए। इससे कोहली के international फैंस बहुत हि खुश हुए होंगे।