आपको बता दें,कि आई पी एल 2023 के शुरू होने से पहले ही केकेआर को बहुत बड़ा झटका लगा।जब चोट की वजह से कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन मैच से बाहर रहे थे। कोलकाता नहीं नीतीश राणा को कप्तान बनाकर श्रेयस अय्यर की कमी को अभी पूरा ही किया था। कि वही टीम को एक और बड़ा झटका लगा।
जिसमें ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने निजी कारणों से आई पी एल 2023 से अपना नाम वापस ले लिया है। यह कोलकाता के लिए एक बहुत ही गंभीर बात है।हालांकि कोलकाता और उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है। इसमें KKR ने शाकिब अल हसन की जगह शानदार बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है।जिनका नाम जेसन राय है। जिन्होंने इस लीग में काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सफलता की सीढ़ी पर ले गए हैं।
आपको बता दें, कि जेसन रॉय 32 साल के हैं।जिन्होंने हाल में ही संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता था। राय ने 7 मैचों में 40 पॉइंट 83 की औसत से 245 रन बनाए थे। जिसमें 145 रन की उनकी शानदार पारी भी शामिल है।
We can’t be more excited to share this news with you, fam! 🤩
𝘚𝘸𝘢𝘨𝘢𝘵𝘢𝘮, @JasonRoy20! 💜#AmiKKR #TATAIPL2023 pic.twitter.com/Ta0yrBsyyk
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 5, 2023
राय कोलकाता को श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन की कमी नहीं खलने देंगे। उनसे यह उम्मीद लगाई जा रही है।