अब भारत को वर्ल्ड कप और एशिया कप में हराना मुश्किल, पूरी तरह तैयार हो चुका है भारत का घातक गेंदबाज जल्द हि करेगा वापसी, नेट में कर रहा घातक गेदबाजी-

bumrah

हम सभी जानते है की भारत के लिए पिछले साल से क्रिकेट कुछ अच्छा नही रहा है टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर में हि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई T20 सीरीज के बाद ground से बाहर चल रहे है। बुमराह पिछले कई सालो से चोट से परेशान चल रहे हैं। इंडियन टीम को इस साल वनडे वर्ल्ड का बड़ा टूर्नामेंट भी खेलना हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर के एक बड़ा बात् सामने आया है। क्या है पूरी कहानी आइए बताते हैं।

बुमराह जल्द करेंगे भारतीय टीम मे वापसी

जसप्रीत बुमराह इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी एनसीए में है। वह नेट practise के तौर पर वह daily प्रैक्टिस के समय 7 से 8 ओवर की बॉलिंग भी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर सब कुछ ठीक हो जाता है तो जसप्रीत अगले महीने ही आयरलैंड दौरे पर होने वाली T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।

हालांकि टीम मैनेजमेंट ने सितंबर से एशिया के लिए भारतीय टीम में शामिल करना चाह रही थी। उसके बाद भारत को तुरंत वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है।

कुछ ऐसा रहा है बुमराह का क्रिकेट करियर

जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 30 टेस्ट match खेले हैं। जिसमें उन्होंने 128 विकेट लिए हैं वही 72 वनडे भी खेलते हुए इस प्लेयर ने 121 विकेट लेने का काम किया है। जबकि बुमराह ने अपने क्रिकेट करियर में अभी तक 60 टी-20 match खेले हैं। जिसमें उन्होंने 70 विकेट भी लिया है।

फिलहॉल जसप्रीत बुमराह इस समय भारत के सबसे बढ़िया बॉलर में से एक है। बता दें कि बुमराह साल 2022 में इंग्लैंड के दौरे के बाद सही कमर की चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top