एशिया कप 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर में खेला जाना है। एशिया कप की तारीख एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जय शाह की अध्यक्षता में घोषित कर दी। हालांकि, अभी तक एशिया कप का शेड्यूल जारी नहीं किया गया। शेड्यूल में देरी होने की वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है। पाकिस्तान एशिया कप में चार से ज्यादा मैचों की मेजबानी करना चाहता है।
पाक नही आता अपनी आदत से बाज
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) समेत सभी हितधारकों में एशिया कप के इस ‘हाइब्रिड मॉडल’को स्वीकार कर लिया था। इसके बाद एसीसी (ACC) पूरे कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा कर दी थी। इस टूर्नामेंट के 9 मैच श्रीलंका और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाने हैं। अब पीसीबी (PCB) ने नया पैंतरा चला है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की होने वाली बैठक में 4 से ज्यादा मैचों की मेजबानी की मांग रखेगा।
बता दे कि इस टूर्नामेंट में ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव इसलिए रखा गया, क्योंकि बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। पीसीबी क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष जाका अशरफ ने हालांकि इस सप्ताह के शुरू में आईसीसी बैठक के लिए डरबन में मौजूद एसीसी सदस्य बोर्ड के अधिकारियों के सामने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। जब एशिया कप की तिथियों की घोषणा की गई तब अशरफ इस पद पर नहीं थे।
अभी एशिया कप का संपूर्ण कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है, लेकिन पाकिस्तान को अधिक मैचों की मेजबानी मिलने की संभावना कम है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान एसीसी की बैठक में यह मुद्दा उठाएगा कि श्रीलंका में बारिश का मौसम होने के कारण पाकिस्तान को चार से अधिक मैचों की मेजबानी सौंपी जानी चाहिए।