भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। टीम इंडिया ने पहले दिन से लेकर दूसरे दिन् तक बढ़िया प्रदर्शन किया। टीम ने पहली पारी में 8 विकेट हाथ में होते हुए 162 रन की बढ़त बना कर ली है।
यशस्वी की शानदार पारी
मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने वाले यशस्वी जयसवाल ने क्रीज पर ना सोची जाने वाली प्रदर्शन करके 143 रन बनाए हैं। अब यशस्वी कोहली के साथ टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे।
भारत की स्थिति मजबूत
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कोहली 36 और यशस्वी 143 रन पर खेल खेल रहे हैं। कप्तान रोहित ने भी 103 रन की शतकीय पारी खेलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। मैच में सिर्फ एक खराब बात रही, गिल का खराब प्रदर्शन।
शानदार फॉर्म में चल रहे युवा batsman शुभमन गिल की यह नंबर तीन पर पहली पारी थी, जिसमें वो नाकामयाब साबित हुए। जोमेल वारिकन ने गिल को 6 रन पर आउट करके पवेलियन भेजा। गिल के आउट होने से कोहली क्रीज पर आए, जिन्होंने दूसरे दिन के आखिरी तक यशस्वी का साथ दिया।
कोहली का पहला चौका
हालांकि पारी के बीच में विराट कोहली का बैट बहुत शांत रहा। ऐसे में इस बात पर किसी का ध्यान नहीं गया कि भारत के स्टार बल्लेबाज ने अपनी पारी की 81वीं गेंद तक कोई चौका नहीं लगाया था। हालांकि कोहली एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में भी शुरुआत से ही गेदबाज को बड़े शॉर्ट्स लगाना पसंद करते हैं।
कोहली ने 81वीं गेंद पर स्पिनर वारिकन को कवर-ड्राइव पर चौका लगाने के बाद खुशी मनाया। वह ड्रेसिंग रूम की ओर देखते हुए अपने हाथ को हवा में मुक्का मारने और चौके का मजाक उड़ाने से खुद को नहीं रोक सके। यशस्वी ने भी कोहली का बाउंड्री का इंतजार खत्म होने पर एक मुस्कान बिखेरी। ऐसे में कोहली इस मैच में बड़ा स्कोर लगाकर कई नए रिकॉर्ड्स जड़ने की कोशिश करेंगे।