पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका है दरअसल, आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध को खारिज कर दिया है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और बीसीआई के सामने डिमांड रखी थी कि वर्ल्ड कप 2023 के पाकिस्तान के मुकाबले चेन्नई बजाय किसी और वेन्यू पर खेले जाए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकबला बैंगलोर में खेला जाना है, जबकि बाबर आजम की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेलेगी, लेकिन पीसीबी चेन्नई के स्पिन फ्रैंडली विकेट से बचना चाहती है इस वजह से पीसीबी ने आईसीसी और बीसीआई के सामने डिमांड रखी थी कि उनके मुकाबले किसी और वेन्यू पर खेले जाएं।
आईसीसी और बीसीसीआई दोनो ने ही पाकिस्तान को दिया धोखा
बहरहाल, मंगलवार को इस बाबत मीटिंग हुई इस मीटिंग के बाद आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी के अनुरोध को सिरे से खारिज कर दिया है साथ ही पीसीबी को साफ तौर पर कह दिया गया है कि वह वेन्यू बदले नहीं जाएंगे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा दरअसल, इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती रही है इस बात में कोई दो राय नहीं कि अफगानिस्तान के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन स्पिन बॉलिंग अटैक है इस वजह से पाकिस्तानी टीम चेन्नई के मैदान पर खेलने से कतरा रही है।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर किया जाएगा पिछले लंबे वक्त से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच वेन्यू समेत कई मसलों पर बात नहीं बन रही है वहीं, अब आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी के अनुरोध को सिरे से खारिज कर दिया है यानि, अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के मुकाबले हो सकते है इस प्रकार
6 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वॉलीफायर- हैदराबाद
12 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वॉलीफायर- हैदराबाद
15 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान- अहमदाबाद
20 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- बैंगलोर
23 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – चेन्नई
31 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
5 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – बैंगलोर
12 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- कोलकाता