सिकंदर रजा ने इतिहास रच दिया है उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक दिया वर्ल्ड कप क्वालिफायर में नेदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ सबसे तेज शतक ठोकने का ही कमाल नहीं किया, बल्कि 4 विकेट भी लिए वो पहले गेंद से बरसे और फिर उनका बल्ला गरजा रजा के दम पर जिम्बाब्वे ने 6 विकेट से मुकाबला जीता वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे |
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नेदरलैंड्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए जवाब में जिम्बाब्वे ने 316 रन का लक्ष्य 55 गेंद पहले 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया रजा ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया 72 रन तो उन्होंंने सिर्फ चौके-छक्कों से बना डाले रजा ने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए उनके अलावा सीन विलियमस ने भी 91 रन की शानदार पारी खेली हालांकि वो लगातार दूसरा शतक जड़ने से चूक गए |
सिकंदर ने मारे 3 बैक टू बैक सिक्स
सिकंदर गेंदबाजी में तो हैट्रिक नहीं ले पाए, मगर उन्होंने छक्कों की हैट्रिक जरूर लगा दी शारिज अहमद के 39वें ओवर में उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाए रजा ने नेदरलैंड्स के गेंदबाजों की जमकर धज्ज्यिां उड़ाई उन्होंने नेदरलैंड्स के खिलाफ छक्कों की बारिश की इतना ही नहीं सिकंदर ने 41वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ जिम्बाब्वे को जीत भी दिला दी |
जिम्बाब्वे की जीत का कारण बनी मैच जिताऊ पार्टनरशिप
सिकंदर और सीन के अलावा जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज जॉयलॉर्ड ने 40, कप्तान क्रेग इरविन ने 50 रन बनाए जिम्बाब्वे ने नेदरलैंड्स के खिलाफ 4 बड़ी पार्टनरशिप की इरविन और जॉयलॉर्ड के बीच 80 रन, सीन विलियमस और जॉयलॉर्ड के बीच 62 रन, विलियमस और रजा के बीच 84 रन की साझेदारी हुई इसके बाद रजा ने रयान बर्ल के साथ 73 रन की अटूट साझेदारी।