आईसीसी ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया है वहीं, इसके बाद आईसीसी ने मोईन अली पर मैच फीस का 25 फीसदी फाइन लगाया है मोईन अली पर आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने का आरोप है दरअसल, यह खेल भावना के खिलाफ खिलाड़ियों के व्यवहार पर लागू होता है आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट लेवल-1 के तहत दोषी पाए जाने के बाद मोईन अली के नाम 1 डिमेरिट प्वॉइंट्स जोड़ा गया है हालांकि, पिछले तकरीबन 24 महीने में मोईन अली को पहली बार दोषी पाया गया है।
मोईन अली पर जुर्माना
वहीं, यह वाक्या एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन का है उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी, जबकि 89वां ओवर चल रहा था उस वक्त मोईन अली ब्राउंड्री पर खड़े थे, इंग्लैंड के ऑलराउंडर को गेंद पर कुछ सूखी चीज लगाते देखा गया जिसके बाद आईसीसी ने मोईन अली को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने का दोषी पाया बहरहाल, मोईन अली ने आईसीसी के सजा को स्वीकार कर लिया है, तो अब औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।
आखिर क्या हुआ टेस्ट मैच के दौरान
वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतकीय पारी खेली जबकि जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया इसके जवाब में उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक के बदौलत ने ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं उस्मान ख्वाजा 126 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर खेल रहे हैं दोनों खिलाड़ियों के बीच 89 रनों की अहम पार्टनरशिप हो चुकी है।