सारे दिग्गज खिलाड़ी बाहर , रिंकू, यशस्वी की मेहनत लाई रंग, वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया-

rinku singh is in team india

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को अब कई टीमों से सीरीज खेलनी है। लेकिन सबसे पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2023 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ खेलेगी। फाइनल मैच 7 जून से खेला जाना है जिसके टीम टीम इंडिया का स्क्वाड पहले ही पहुंच चुका है।

वहीं, डब्लूटीसी फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज जा सकती है जहां टीम 5 टी20I मैच, तीन वनडे मैच और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल सकती है। वहीं, इस सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिन्होंने लगातार आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है।

रिंकू सिंह और यशस्वी की किस्मत चमकी

Yashasvi Jaiswal and Rinku Singh to get maiden call from team india for West Indies t20 series

भारतीय टीम जुलाई और अगस्त में होने वाली 5 टी20I मैचों की सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को जरूर मौका देना चाहेगी। क्योंकि, इस दौरे के बाद इंडिया टीम को एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 खेलना है जिसके चलते टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

वहीं, आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। जबकि टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में दी जा सकती है। वहीं, इस सीरीज में विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि उनका हालिया फॉर्म शानदार रहा है और टीम उन्हें आराम देकर गलती नहीं करना चाहेगी।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मिला आराम

भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन टी20 में इस समय कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। जबकि उनकी जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है।

जबकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भी टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है क्योंकि उन्होंने कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेला है और टीम इंडिया वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दे सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित खिलाड़ी

टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विराट कोहली, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चहर, अर्शदीप सिंह और साईं सुदर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top