टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल 2023 में कोई बड़ा कमाल तो नहीं कर पाया लेकिन उन्होंने एक भारतीय रिकॉर्ड जरूर बना दिया ऑस्ट्रेलिया ने लंदन में जारी इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए हैं।
14 रन ही बना कर आउट हुए विराट कोहली
भारत की पहली पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली पवेलियन लौटे ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने विराट को शिकार बनाया बाउंस होती गेंद पर विराट का बल्ला अड़ा और स्लिप में मौजूद स्टीव स्मिथ ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की कोहली ने 31 गेंदों पर 14 रन बनाए उनकी पारी में 2 चौके शामिल रहे अपनी इस छोटी सी पारी में ही विराट ने एक भारतीय रिकॉर्ड बना दिया।
कोहली का विराट कीर्तिमान
धुरंधर बल्लेबाज विराट अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं उनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3 शतक और 8 अर्धशतकों की मदद से कुल 1817 रन हो गए हैं विराट ने इसी के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया रोहित ने 6 शतक और 4 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1809 रन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बनाए हैं लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा (1742 रन) आते हैं ओवरऑल टॉपर इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3575 रन बनाए हैं।
स्मिथ और हेड ने जड़े शतक
लंदन के द ओवल मैदान पर डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (163) और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (121) ने शतक जमाए हेड ने 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्का जमाया स्मिथ ने 268 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 121 रन बनाए टीम इंडिया के लिए पेसर मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और पेसर शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके।