West Indies vs UAE 2nd ODI Match Report: वेस्टइंडीज ने मंगलवार (6 जून) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 78 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज द्वारा मिले 307 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन ही बना सकी। जॉनसन चार्ल्स को उनके धमाकेदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि यह दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज है।
यूएई की शुरूआत खराब रही औऱ 15 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद 95 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। अली नसीर और बसील अहमद ने मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। नसीर ने 53 गेंद में 57 रन (छह चौके औऱ तीन छक्के) और हमीद ने 84 गेंदों में 49 रन (एक चौका और तीन छक्के) बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए केवम हॉज औऱ रोस्टन चेज ने 2-2 विकेट, अकीम जॉर्डन, ओडियन स्मिथ औऱ यानिक कारिया ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 49.4 ओवर में 306 रनों पर ऑलआउट हो गई। ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने मिलकर टीम को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 17 ओवर में 129 रन की धमाकेदार साझेदारी की। किंग ने 70 गेंद में 64 रन (चार चौके और चार छक्के) और चार्ल्स ने 47 गेंदों में 63 रन (आठ चौके और तीन छक्के) की पारी खेली। ओडियन स्मिथ ने 37 रन औऱ केसी कार्टी ने 32 रन बनाए।